प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा आज एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन करेंगे

New Delhi, 12 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा Tuesday को उपPresident चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार का चयन करेंगे.

New Delhi में Thursday को एनडीए नेताओं की एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह घोषणा की गई थी.

इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. इसमें Prime Minister मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा को अधिकृत करने का प्रस्ताव पास किया गया. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि Prime Minister और भाजपा अध्यक्ष जिस भी उम्मीदवार का चुनाव करेंगे, उसे एनडीए के सभी सहयोगी दलों का समर्थन मिलेगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान, टीडीपी के लवू कृष्ण देवरायलु और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के रामदास अठावले भी बैठक में शामिल हुए. शिवसेना नेता और Maharashtra के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने Wednesday को ही भाजपा के उम्मीदवार को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा कर दी थी.

एनडीए के उपPresident पद के उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा Tuesday को होने की उम्मीद है, जो नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त से पहले है.

स्वास्थ्य कारणों को लेकर उपPresident पद से जगदीप धनखड़ ने बीच कार्यकाल में ही इस्तीफा दे दिया, जिसके चलते उपPresident चुनाव की जरूरत पड़ी. हालांकि, उनके इस्तीफे से Government और उनके बीच अंदरूनी मतभेदों की अटकलें तेज हो गई हैं.

उपPresident चुनाव 9 सितंबर को होगा.

India के उपPresident का चुनाव Lok Sabha और राज्यसभा के सदस्यों से मिलकर बने एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है. संसद में स्पष्ट संख्याबल के साथ, एनडीए के पास अपने चुने हुए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने की पर्याप्त ताकत है.

उपPresident India के राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में भी कार्य करते हैं, जिससे यह पद Political रूप से महत्वपूर्ण है.

पीएसके/एएस