प्रधानमंत्री मोदी ने सिटी को भी ‘स्मार्ट’ बना दिया : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ, 12 मार्च . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जो विकास के साथ विरासत को भी संरक्षित करता है.

सीएम ने कहा, ”पहले लोग केवल मनुष्य को कहते थे कि बड़ा स्मार्ट बन रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री ने सिटी को भी ‘स्मार्ट’ बना दिया.”

सीएम योगी ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नगर विकास विभाग की 11 हजार करोड़ रुपये की 3419 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. सीएम ने यहां प्रदर्शनी-स्टॉल का अवलोकन कर नगर विकास विभाग की मार्गदर्शिका का भी विमोचन किया.

इसके अलावा सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहली बार नगर विकास विभाग की ओर से इतने बड़े पैमाने पर योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हो रहा है. सात साल पहले नगर विकास विभाग का जितना बजट था, उसका तीन गुना केवल एक साथ लोकार्पित-शिलान्यास हो रहा है.

सीएम ने बताया कि 112 नए नगर निकायों का गठन हुआ है. तीन नए नगर निगम भी बनाए गए. नगर पालिका परिषद व नई नगर पंचायतें गठित हुईं. उनके क्षेत्रफल को बढ़ाया गया. स्मार्ट सिटी व अमृत मिशन के साथ ही ऐसी तमाम योजनाएं लाई गईं, जिनकी ईज ऑफ लिविंग के लक्ष्य को प्राप्त करने में बड़ी भूमिका है.

भारत सरकार के सहयोग से 10 और राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत सात नगर निगम समेत यूपी के कुल 17 नगर निगम स्मार्ट सिटी बन रहे हैं. उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जो सभी नगर निगमों को स्मार्ट सिटी मिशन के साथ जोड़कर काम कर रहा है.

सीएम ने कहा कि पहले शहरी क्षेत्र कूड़े से लदे होते थे. आज पहले की तुलना में सफाई बहुत अच्छी हुई है, फिर भी अच्छे कार्य को और अच्छा करना चाहिए. शहर में जलजमाव न हो, सड़कें अच्छी हों, अभी से पांच वर्ष की कार्ययोजना बनाकर काम करें, हमारा नगर निकाय आत्मनिर्भर बने.

विकेटी/एसजीके