‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ किसानों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक : किरोड़ी लाल मीणा

jaipur, 17 जुलाई . ‘Prime Minister धन-धान्य कृषि योजना’ को राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने किसानों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक और दूरदर्शी निर्णय बताया है.

से Wednesday को बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की हमेशा इच्छा रही है कि देश का किसान खुशहाल रहे. उसी दृष्टि से हम तीन कृषि कानून लाए थे. हालांकि, हम किसानों को समझाने में विफल रहे. इन कानूनों का सीधा मकसद किसानों की आय दोगुना करना था. हालांकि, इसके बाद भी पीएम मोदी लगातार किसानों के हित के बारे में सोचते रहे हैं. Wednesday को ‘Prime Minister धन-धान्य कृषि योजना’ की शुरुआत की गई है. इस योजना से किसान आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कुछ स्कीम हैं, जिससे किसानों को काफी लाभ होगा. सरकार किसानों को कर्ज देने की व्यवस्था को भी आसान बना रही है. सब्सिडी की प्रक्रिया भी सरल की जा रही है. ‘Prime Minister धन-धान्य कृषि योजना’ किसानों के हित में है, इससे काफी लाभ होगा.

उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि Prime Minister के नेतृत्व में किसानों के कल्याण के लिए एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी निर्णय लिया गया है.

Chief Minister भजनलाल शर्मा ने ‘Prime Minister धन-धान्य कृषि योजना’ की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा ‘Prime Minister धन-धान्य कृषि योजना’ को स्वीकृति प्रदान की गई है, जो वर्ष 2025-26 से आगामी छह वर्षों तक देश के 100 चयनित जिलों में लागू की जाएगी. यह महत्वाकांक्षी योजना किसानों की आय में सतत वृद्धि, आधुनिक कृषि तकनीकों को बढ़ावा देने और किसानों के लिए दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक ऋण उपलब्धता सुगम बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए Prime Minister का आभार एवं धन्यवाद.

डीकेएम/एबीएम