पाकिस्‍तान को सबक देने में प्रधानमंत्री सक्षम : मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले

लातूर, 3 मई . महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले ने शनिवार को लातूर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लातूर के औसा में कई कार्यों का शुभारंभ और भूमि पूजन किया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले और जातीय जनगणना के मुद्दे पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को सबक देने में पूरी तरह से सक्षम हैं और जातीय जनगणना पर श्रेय लेना राजनीतिक दलों की चाल है.

समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान पाकिस्तान परमाणु बम की धमकी देने के सवाल पर भोसले ने कहा कि पीएम मोदी इसके लिए सक्षम और समर्थ हैं. सबसे पहले पहलगाम हमले के आतंकवादियों को खत्म करने की जरूरत है. पूरे देश और महाराष्ट्र की जनता को पीएम पर पूरा भरोसा है.

महाराष्ट्र के मंत्री शिवेंद्र भोसले ने कांग्रेस के जातीय जनगणना का क्रेडिट लेने के सवाल पर कहा कि ये सब कांग्रेस की चाल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी फैसला लेंगे वह हमने ही किया है, इस तरह की बातें अब कांग्रेस करने लगी है. पूरे देशवासियों और महाराष्ट्र की जनता को कांग्रेस की क्या हालत है और कांग्रेस में क्या रह गया है, सब पता है. इस पर कुछ ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है.

बता दें कि पीएम ने जातीय जनगणना कराने का फैसला किया है. इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है. हर पार्टी इसका श्रेय लेना चाह रही है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद संजय राऊत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे तक की मांग की. इस पर महाराष्ट्र के मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले ने कहा कि यह मात्र विरोध है तो किसी भी चीज पर इस्तीफा मांग रहे हैं. सबसे अहम मसला इस समय यह है कि हादसे में जिसकी जान गई, उनको न्याय मिले.

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था. इस दौरान 26 लोगों की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद से पूरे देश में आतंक के खिलाफ लोग एकजुट हो गए. इस दौरान पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ गया. भारत की तरफ से पाकिस्तान पर शिकंजा कसने और आर्थिक तौर पर कमर तोड़ने के लिए कई कड़े कदम उठाए गए. अटारी बार्डर बंद कर दिया गया, सिंधु समझौता रद करने जैसे अहम कदम भारत सरकार की तरफ से लिए गए.

आशीष/केआर