यरुशलम, 29 सिंतबर . इजरायल के Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के लिए रवाना हो गए, जहां वाशिंगटन में उनकी मुलाकात यूएस के President डोनाल्ड ट्रंप से होगी. दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच गाजा युद्ध को खत्म करने पर वार्ता होने की उम्मीद है.
इजरायल Prime Minister कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू और उनका प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन के लिए रवाना हो गए हैं. Prime Minister 11:00 बजे (पूर्वी समयानुसार) व्हाइट हाउस में President डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. बैठक के बाद दोनों नेताओं द्वारा 1:15 बजे (पूर्वी समयानुसार) मीडिया को बयान जारी करने की उम्मीद है.
ट्रंप-नेतन्याहू की यह मुलाकात उस समय में हो रही है, जब गाजा में सीजफायर को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है.
इससे पहले जुलाई महीने की शुरुआत में इजरायली Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू ने वाशिंगटन डीसी स्थित ‘व्हाइट हाउस’ में अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने ट्रंप को ‘नोबेल शांति पुरस्कार’ के लिए नोमिनेट किया था. अचानक नेतन्याहू की ओर से किए गए ऐलान से ट्रंप हैरान हो गए और मुस्कुराते हुए कहा- ‘मुझे तो मालूम ही नहीं था.’
नेतन्याहू ने ट्रंप के शांति प्रयासों की सराहना करते हुए कहा था कि मैं न सिर्फ इजरायलियों, बल्कि यहूदी समुदाय और दुनियाभर के लाखों प्रशंसकों की तरफ से आपके (ट्रंप) नेतृत्व की तारीफ और सम्मान करता हूं. आपने न सिर्फ ‘फ्री वर्ल्ड’ का नेतृत्व किया, बल्कि न्याय के पक्ष में शांति और सुरक्षा की दिशा में मजबूत कदम भी उठाए.
इजरायली Prime Minister ने कहा कि President ट्रंप ने पहले ही कई बड़े मौकों पर सकारात्मक भूमिका निभाई. अब्राहम समझौते को संभव बनाया है. ट्रंप एक के बाद एक देश और क्षेत्र में शांति स्थापित कर रहे हैं. इसीलिए मैं आपको वह पत्र सौंप रहा हूं, जो मैंने नोबेल पुरस्कार समिति को भेजा है. इस पत्र में मैंने आपको शांति पुरस्कार के लिए नामित किया और यह पूरी तरह से योग्य सम्मान है.
–
डीकेपी/