जगतसिंहपुर, 8 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने Thursday को ऐलान किया कि कृषि हितों को लेकर India समझौते के मूड में नहीं है. अन्नदाताओं के समर्थन में दिए गए आश्वासन से Odisha के जगतसिंहपुर के किसान गदगद हैं. वे एक सुर में किसानों के हित में चलाई जा रही केंद्रीय योजनाओं की तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल, पीएम मोदी ने New Delhi में आयोजित एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में किसानों के हित की बात कही थी. मंच से उन्होंने कहा कि Government के लिए किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है. India अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाइयों-बहनों के हितों के साथ कभी समझौता नहीं करेगा.
इसी बयान का स्वागत करते हुए, जगतसिंहपुर के तटीय क्षेत्र सिपही के किसान देबदत्त मोहंती ने से कहा, “Prime Minister ने हमेशा किसानों के हित में सराहनीय कदम उठाए हैं.” उन्होंने किसानों को सीधे वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली ‘पीएम-किसान योजना’ जैसी पहलों की सराहना की और कहा कि किसानों के कल्याण पर Prime Minister का लगातार ध्यान वास्तव में प्रशंसनीय है.
मोहंती ने कहा, “किसी भी परिस्थिति में किसानों के हितों की रक्षा का आश्वासन Government की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. चाहे कितनी भी चुनौतियां क्यों न आएं, किसानों की चिंताओं को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. Prime Minister अपने निरंतर प्रयासों के लिए प्रशंसा के पात्र हैं.”
बता दें कि अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के हालिया टैरिफ बढ़ोतरी के बीच Prime Minister का भारतीय किसानों को लेकर दिया बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं, जिसमें उन्होंने साफ संकेत दिया कि India अपने किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के हितों में बाधा डालने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
उन्होंने कहा था, “वे जानते हैं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं. मेरे देश के किसानों के लिए, मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशुपालकों के लिए India तैयार है. किसानों की आय बढ़ाने, खेती पर खर्च कम करने, आय के नए स्रोत बनाने के लक्ष्यों पर हम लगातार काम कर रहे हैं.”
–
एससीएच/केआर