![]()
New Delhi, 1 नवंबर . पश्चिम बंगाल में एक पुजारी के बेटे की हत्या के बाद Political घमासान तेज हो गया है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने प्रदेश की Chief Minister ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शासन में न कोई सुरक्षित है और न ही कानून का डर बचा है.
अमित मालवीय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “ममता बनर्जी के राज में पश्चिम बंगाल में कोई भी सुरक्षित नहीं है, खासकर हिंदू तो बिल्कुल नहीं. कामारपुकुर स्थित रामकृष्ण मिशन के रघुबीर मंदिर के मुख्य पुजारी तारक घोषाल के बेटे रामचंद्र घोषाल की Police चौकी के पास ही सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.”
मालवीय ने बताया कि मृतक रामचंद्र घोषाल श्री रामकृष्ण देव के ननिहाल पक्ष के वंशज थे और एक अत्यंत पूजनीय आध्यात्मिक परंपरा से जुड़े परिवार से आते थे. उन्होंने कहा कि कामारपुकुर जैसे धार्मिक स्थल पर यह अमानवीय घटना पूरे राज्य के लिए शर्मनाक है. आज पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है.
भाजपा नेता ने आगे कहा कि हत्या मंदिर से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई है, जहां उस समय एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता जगबन्धु घोष के नेतृत्व में एक उत्सव आयोजित किया जा रहा था. मालवीय ने आरोप लगाया कि घटना के वक्त स्थानीय Police पोस्ट नजदीक थी, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. यह साफ दिखाता है कि बंगाल में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है.
उन्होंने सवाल उठाया कि जब इतना भयावह अपराध रामकृष्ण मिशन जैसे विश्वप्रसिद्ध धार्मिक स्थल के पास, Police की मौजूदगी में हो सकता है, तो बाकी राज्य में आम लोगों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा की क्या गारंटी है?
पश्चिम बंगाल भाजपा ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “श्री रामकृष्ण परमहंस की मां के परिवार के वंशज की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. कामारपुकुर स्थित रामकृष्ण मंदिर के पुजारी के बेटे रामचंद्र घोषाल की रामकृष्ण मंदिर से बमुश्किल 200 मीटर की दूरी पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जिस उत्सव में यह घटना हुई, उसके आयोजक तृणमूल कांग्रेस नेता जगबंधु घोष थे. ऐसा करने वाले लोग सभी तृणमूल समर्थक थे. Police मंत्री ममता Police स्टेशन के इतने पास हिंदुओं और उनके परिवारों की सुरक्षा नहीं कर सकतीं.”
–
पीएसके