पिछली सरकारें केवल ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देती थी : नायब सिंह सैनी

कैराना/बिजनौर, 15 अप्रैल . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पश्चिमी यूपी के कैराना और बिजनौर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया.

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से पहले देश की दुनिया में कोई इज्जत नहीं थी. आज वही भारत है, जिसके सामने पूरी दुनिया झुकती है. पिछली सरकारें केवल गरीबी हटाओ का नारा देती थी. लेकिन, गरीब और गरीब होता चला गया.

उन्होंने आगे कहा कि यह भगवान श्रीराम की भूमि है, इस भूमि को प्रणाम करता हूं. भगवान राम का मंदिर अयोध्या भूमि पर बना है. इस धरा ने चौधरी चरण सिंह जैसे महानायक को दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहचाना और उन्हें भारत रत्न देने का काम किया. चौधरी चरण सिंह ने पूरा जीवन किसानों-मजदूरों की समस्याओं के समाधान में निकाल दिया. उन्हें भारत रत्न देने का संदेश केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत में गया है.

विकेटी/एकेएस