ब्रिस्बेन, 13 दिसंबर . एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 1-1 से बराबर होने के बाद यह सीरीज़ फिर से वहीं है, जहां से इसकी शुरुआत हुई थी. गाबा टेस्ट का परिणाम इस सीरीज़ के लिए निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है, जिसके लिए दोनों टीमें कमर कस कर तैयार हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट भले ही जीत लिया हो, लेकिन उनके लिए शीर्षक्रम का फ़ॉर्म अभी भी चिंता का विषय है. हालांकि भारतीय टीम के लिए यह सवाल ऑस्ट्रेलिया से कहीं अधिक हैं. उनका सिर्फ़ शीर्षक्रम नहीं बल्कि पूरे बल्लेबाज़ी क्रम का फ़ॉर्म सवालों के घेरे में है, जबकि गेंदबाज़ी में टीम जसप्रीत बुमराह पर ज़रूरत से अधिक निर्भर दिख रही है.
टीम न्यूज़
ऑस्ट्रेलिया
जोश हेज़लवुड पूरी तरह से फ़िट होकर वापसी के लिए तैयार हैं और वह एकादश में स्कॉट बोलैंड की जगह लेंगे. परंपरा के तहत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अंतिम एकादश पहले ही घोषित कर दी है.
भारत
ऐसे संकेत हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से शीर्षक्रम में आ सकते हैं. ऐसा होने पर अभी तक इस सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज़ साबित हुए केएल राहुल को नीचे जाना पड़ सकता है. गेंदबाज़ी में आकाश दीप, हर्षित राणा की जगह ले सकते हैं, जबकि वाशिंगटन सुंदर को आर अश्विन की जगह प्राथमिकता दी जा सकती है.
पिच और परिस्थितियां
गाबा की पिच पूरी तरह से हरी दिख रही है, जिसका साफ़ मतलब है कि यहां पर तेज़ गेंदबाज़ों को अतिरिक्त मदद मिलेगी. जब भी सीज़न की शुरुआत में यहां मैच हुए हैं, तेज़ गेंदबाज़ों ने मैच को जल्दी ख़त्म किया है और परिणाम ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गए हैं. वहीं पिछले चार सालों में जब दो बार यहां टेस्ट मैच सीज़न के अंत यानी जनवरी में हुआ है, तब ऑस्ट्रेलियाई टीम को क्रमशः भारत और वेस्टइंडीज़ से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है.
टीमें
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नेथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क
संभावित एकादश- भारत : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान)/केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल/रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर/आर अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
–
आरआर/