इंदौर, 21 जुलाई . मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवती के साथ यौन शोषण कर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि एक युवक ने बातचीत के बहाने उसे होटल में बुलाया और शारीरिक शोषण किया. साथ ही, उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया.
मामला इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र का है. पीड़िता की शिकायत के अनुसार, 2018 में उसकी सुल्तान से मुलाकात हुई थी. इसके बाद आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाए और फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण करता रहा.
पीड़िता ने बताया कि 2019 में वह सुल्तान से परेशान होकर पंजाब चली गई थी, लेकिन वहां भी सुल्तान ने उससे संपर्क करने की कोशिश जारी रखी. मार्च 2025 में जब वह इंदौर लौटी तो सुल्तान ने फिर से उसका पीछा किया.
पीड़िता का आरोप है कि 6 जून 2025 को आरोपी ने बातचीत के बहाने उसे होटल बुलाया और शारीरिक शोषण किया. साथ ही सुल्तान ने उसे निकाह करने और धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया. इस मामले में पीड़िता ने सुल्तान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
लसूडिया थाना पुलिस ने पीड़िता से 7 साल तक शारीरिक शोषण और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के मामले में आरोपी सुल्तान के खिलाफ केस दर्ज किया है.
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह जब स्कूल में पढ़ती थी तो उस दौरान उसकी दोस्ती एक युवक से हुई थी. बाद में युवक ने उसके साथ संबंध भी बनाए. इस शिकायत के आधार पर थाना लसूडिया में बीएनएस की धारा 64 (2) के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में नामजद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम सुल्तान है और जब पीड़िता स्कूल में थी तो उसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी.
–
एफएम/