कोलंबो, 9 मई . श्रीलंका के चुनाव आयोग ने गुरुवार को घोषणा की कि वह 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच राष्ट्रपति चुनाव कराएगा.
में डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग के चेयरमैन आर.एम.ए.एल. रत्नायके ने कहा कि वह संविधान के प्रावधानों के अनुसार निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर राष्ट्रपति चुनाव कराएंगे.
इस संबंध में जारी नोटिस में कहा गया है कि चुनाव आयोग 17 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच राष्ट्रपति चुनाव कराएगा.
श्रीलंका में आखिरी बार राष्ट्रपति चुनाव नवंबर 2019 में हुआ था.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कई दलों ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
–
/