![]()
वाशिंगटन, 5 नवंबर . अमेरिका के व्हाइट हाउस ने Tuesday को कहा कि President डोनाल्ड ट्रंप India के Prime Minister Narendra Modi का बहुत सम्मान करते हैं. उन्होंने बताया कि ट्रंप और मोदी के बीच अक्सर बातचीत होती रहती है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ट्रंप भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर बहुत सकारात्मक हैं और उन्हें दोनों देशों के बीच के रिश्तों पर गहरा विश्वास है. उन्होंने बताया कि ट्रंप और पीएम मोदी कई मुद्दों पर सीधी बातचीत करते हैं. उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि President Prime Minister मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और वे अक्सर बातचीत करते हैं.”
लेविट ने हाल ही में व्हाइट हाउस में मनाई गई दीपावली और सर्जियो गोर को अमेरिका के नए India राजदूत के रूप में नियुक्त किए जाने का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि यह सब ट्रंप के India के साथ मजबूत रिश्ते की इच्छा को दिखाता है, जो द्विपक्षीय संबंधों को लेकर “काफी सकारात्मक और दृढ़” हैं.
पिछले महीने, President ट्रंप ने व्हाइट हाउस में खास दीपावली कार्यक्रम आयोजित किया था. इस दौरान उन्होंने Prime Minister Narendra Modi को एक महान व्यक्ति बताया और कहा कि उन्हें India के लोगों से बहुत प्रेम है.
इस कार्यक्रम में India के राजदूत विनय क्वात्रा, सर्जियो गोर, एफबीआई निदेशक काश पटेल और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गैबार्ड सहित कई भारतीय मूल के प्रमुख व्यवसायी भी शामिल थे. ट्रंप ने ओवल ऑफिस में दीप जलाया और इसे “अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक” बताया. उन्होंने India के लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
लेविट ने यह भी बताया कि व्यापार से जुड़े मुद्दों पर भी ट्रंप Government और India के बीच गंभीर चर्चा जारी है. दोनों देशों की टीमें इस विषय पर लगातार बातचीत कर रही हैं.
बता दें कि अमेरिका और India के बीच व्यापारिक संबंध हाल में उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं, जिसमें ट्रंप द्वारा India पर ट्रेड टैरिफ लगाने से लेकर रूस से तेल खरीदने को लेकर दोनों देशों के विभिन्न नजरिए जैसी चीजें शामिल रही हैं.
–
एएस/