![]()
रांची, 22 जुलाई . President श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई से 1 अगस्त तक दो दिवसीय दौरे पर Jharkhand आ रही हैं. इस दौरान वह देवघर, रांची और धनबाद में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी. President 31 जुलाई को देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह और धनबाद स्थित आईआईटी (आईएसएम) के 45वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी.
देवघर एम्स के दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले 48 छात्रों को मेडल व डिग्रियां दी जाएंगी. सर्वश्रेष्ठ रैंक वाले तीन छात्रों को President के हाथ गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिए जाएंगे. एम्स प्रबंधन ने इस ऐतिहासिक समारोह को लेकर 31 जुलाई तक देवघर एम्स के डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी है. धनबाद स्थित आईआईटी आईएसएसम के डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर धीरज कुमार ने बताया कि एक अगस्त को होने वाले 45वें दीक्षांत समारोह में President की उपस्थिति को लेकर संस्थान में उत्साह है. संस्थान इस वर्ष मिलेनियल वर्ष में प्रवेश कर रहा है. समारोह में कुल 1800 छात्रों को डिग्रियां दी जाएंगी.
President के आगमन और कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर Tuesday को Jharkhand की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि President के दौरे के दौरान हर छोटी-बड़ी व्यवस्था समय से पहले चाक-चौबंद कर ली जाए. बैठक में बताया गया कि सावन में देवघर में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए President को एयरपोर्ट से एम्स तक ले जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग तय कर लिया गया है ताकि श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई बाधा न आए.
President के दौरे के लिए वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल और आईजी अखिलेश कुमार झा को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जबकि पब्लिक एड्रेस सिस्टम की जिम्मेदारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को सौंपी गई है. बैठक में रांची, देवघर और धनबाद के उपायुक्तों ने President के कार्यक्रमों को पूरे प्रोटोकॉल के साथ संपन्न कराने के लिए ब्लू प्रिंट प्रस्तुत किया. इसके अलावा President के साथ आने वाले अतिथियों के आवासन, भोजन, कार्यक्रम स्थलों पर चिकित्सीय सुविधा, पेयजल, शौचालय और अग्निशमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
–
एसएनसी/एएस