विदेश सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से मिलीं राष्ट्रपति मुर्मू, कहा- भारत की आत्मा का राजदूत बनकर कार्य करें

New Delhi, 19 अगस्त . भारतीय विदेश सेवा (2024 बैच) के प्रशिक्षु अधिकारियों ने President द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. Tuesday को यह मुलाकात President भवन में हुई. इस दौरान President मुर्मू ने अधिकारियों को भारतीय विदेश सेवा में शामिल होने के लिए बधाई दी.

President द्रौपदी मुर्मू ने अनुरोध करते हुए कहा कि आप हमारे सभ्यतागत ज्ञान के मूल्यों (शांति, बहुलवाद, अहिंसा और संवाद) को अपने साथ लेकर चलें. साथ ही, अपने सामने आने वाली हर संस्कृति के विचारों, लोगों और दृष्टिकोणों के प्रति खुले रहें. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उन्हें अपने सामने आने वाली हर संस्कृति के विचारों, लोगों और दृष्टिकोणों के प्रति खुला रहना चाहिए.

मुलाकात के दौरान President ने कहा, “आसपास की दुनिया भू-Political बदलावों, डिजिटल क्रांति, जलवायु परिवर्तन और विवादित बहुपक्षवाद के संदर्भ में तेजी से बदलाव देख रही है. युवा अधिकारियों के रूप में आपकी चपलता और अनुकूलनशीलता हमारी सफलता की कुंजी होगी.”

President ने कहा कि वैश्विक उत्तर और दक्षिण के बीच असमानता से उत्पन्न समस्याएं हों, सीमापार आतंकवाद का खतरा हो या जलवायु परिवर्तन के निहितार्थ हों, India विश्व की प्रमुख चुनौतियों के समाधान का एक अनिवार्य हिस्सा है. India न सिर्फ विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, बल्कि एक निरंतर उभरती हुई आर्थिक शक्ति भी है. हमारी आवाज का महत्व है. उन्होंने आगे कहा कि राजनयिकों के रूप में, भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी India का पहला चेहरा होंगे जिसे दुनिया उनके शब्दों, कार्यों और मूल्यों में देखेगी.

President ने आज के समय में सांस्कृतिक कूटनीति के बढ़ते महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि हृदय और आत्मा से बने संबंध हमेशा मजबूत होते हैं. चाहे वह योग हो, आयुर्वेद हो, श्रीअन्न हों या India की संगीत, कलात्मक, भाषाई और आध्यात्मिक परंपराएं हों, अधिक रचनात्मक और महत्वाकांक्षी प्रयास इस विशाल विरासत को विदेशों में प्रदर्शित और प्रचारित करेंगे.

President ने कहा कि हमारे कूटनीतिक प्रयास हमारी घरेलू आवश्यकताओं और 2047 तक विकसित India बनने के हमारे उद्देश्य के साथ निकटता से जुड़े होने चाहिए. उन्होंने युवा अधिकारियों से आग्रह किया कि वे स्वयं को न सिर्फ India के हितों का संरक्षक समझें, बल्कि उसकी आत्मा का राजदूत भी समझें.

डीसीएच/