Thursday , 28 September 2023

राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़, पीएम मोदी ने दी ओणम की बधाई

नई दिल्ली, 29 अगस्त . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओणम के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

राष्ट्रपति ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “ओणम पर सभी साथी नागरिकों और केरल के हमारे भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं! इस शुभ अवसर पर हम अनगिनत उपहारों के लिए प्रकृति मां के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं. फसल का यह त्योहार सभी के बीच समृद्धि और सद्भाव लेकर आए.”

वहीं, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लिखा, “ओणम के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं.”

उन्‍होंने कहा, “समुदायों को परंपराओं की डोर में बांधने वाला, ओणम करुणा और बलिदान के मूल्यों का एक मार्मिक अनुस्मारक है. यह हमारे कृषक समुदाय के अथक प्रयासों का सम्मान करने और प्रकृति की कृपा के प्रति आभार व्यक्त करने का भी एक अवसर है.”

उन्होंने आगे कहा, “ओणम की भावना सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लाए.”

अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्‍ट किया, “सभी को ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं. यह त्योहार आपके जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए. बीते कई सालों से ओणम एक वैश्विक त्योहार बन गया है और यह केरल की जीवंत संस्कृति को बयान करता है.”

पीके/एकेजे

Check Also

ठाकुर जाति के अपमान के लिए तेजस्वी यादव क्षमा मांगें : सुशील मोदी

पटना, 27 सितंबर . राज्यसभा सांसद मनोज झा द्वारा सदन में एक बयान को लेकर …