श्याम बेनेगल के निधन पर राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ और पीएम मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली, 23 दिसंबर . फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया. उनके निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “श्याम बेनेगल के निधन से भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया है. उन्होंने एक नए तरह के सिनेमा की शुरुआत की और कई क्लासिक फिल्में बनाईं. एक सच्चे संस्थान के रूप में उन्होंने कई अभिनेताओं और कलाकारों को तैयार किया. उनके असाधारण योगदान को दादा साहब फाल्के पुरस्कार और पद्म भूषण सहित कई पुरस्कारों के रूप में मान्यता मिली. उनके परिवार के सदस्यों और उनके अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने फिल्ममेकर के निधन पर दु:ख जताया. उन्होंने कहा, “श्याम बेनेगल के निधन से दुखी हूं. पद्म भूषण से सम्मानित और दूरदर्शी फिल्म निर्माता, उनके अग्रणी कार्यों ने भारतीय सिनेमा के परिदृश्य को बहुत समृद्ध किया. बेनेगल की फिल्मों ने सामाजिक वास्तविकताओं को बेजोड़ गहराई और संवेदनशीलता के साथ संबोधित किया. कला, संस्कृति और कहानी कहने में उनके योगदान को हमेशा गहरे सम्मान के साथ याद किया जाएगा. इस कठिन घड़ी में उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “श्याम बेनेगल के निधन से बहुत दुख हुआ, जिनकी कहानी कहने की कला ने भारतीय सिनेमा पर गहरा प्रभाव डाला. उनके काम को विभिन्न क्षेत्रों के लोग हमेशा सराहते रहेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.”

लोकसभा स्पीकर ने श्याम बेनेगल के निधन पर कहा, “सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता श्याम बेनेगल के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. श्याम बेनेगल ने भारतीय सिनेमा को विश्व पटल पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अनेक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित बेनेगल का देहावसान कला और फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को संबल प्रदान करें.”

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी उनके निधन पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, “भारत की कहानियों को गहराई और संवेदनशीलता के साथ जीवंत करने वाले दूरदर्शी फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के निधन से दुखी हूं. सिनेमा में उनकी विरासत और सामाजिक मुद्दों के प्रति प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. दुनिया भर में उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना.”

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि श्याम बेनेगल ने भारतीय समाज के संताप, संघर्ष और बदलाव की कहानियों को परदे पर जीवंत किया. ‘निशांत’ की संवेदनशीलता, ‘मंथन’ का संदेश, और ‘भारत एक खोज’ का दर्शन- उनकी हरेक रचना एक प्रेरणा है. वो कला के जरिए समाज और समय से संवाद करने वाले सच्चे हमराही थे. आज सिनेमा में जनता की आवाज के एक युग का अंत हुआ है. विनम्र श्रद्धांजलि.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्याम बेनेगल के निधन को अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने कहा, “पद्म श्री एवं पद्मभूषण से सम्मानित प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक तथा निर्माता श्याम बेनेगल का निधन दुःखद. उनके निधन से फिल्म एवं कला जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है.”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्ममेकर के निधन पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, “प्रख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक ‘पद्म भूषण’ श्याम बेनेगल का निधन अत्यंत दुःखद एवं सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. भारतीय सिनेमा को विश्व में नई और अद्वितीय पहचान दिलाने में उनका अविस्मरणीय योगदान था. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति और उनके शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का सोमवार को 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. फिल्मकार श्याम बेनेगल के पारिवारिक मित्र ने उनके निधन की पुष्टि‍ की है. 14 दिसंबर को ही उन्होंने 90वां जन्मदिन मनाया था.

एफएम/