नई दिल्ली, 5 सितंबर . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरा-एथलीट धरमबीर और प्रणव सूरमा को पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की क्लब थ्रो स्पर्धा में पदक जीतने के लिए बधाई दी और उनके ‘अजेय जज्बे’ की प्रशंसा की.
धरमबीर और प्रणव ने बुधवार देर रात पुरुषों के क्लब थ्रो एफ51 वर्ग में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता. इस स्पर्धा में भारत का यह पहला पोडियम स्थान था.
राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट किया, “मैं पेरिस 2024 पैरालंपिक में पुरुषों की क्लब थ्रो स्पर्धा में क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीतने पर धर्मबीर और प्रणव सूरमा को बधाई देती हूं. यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उनका शानदार प्रदर्शन उभरते एथलीटों को क्लब थ्रोइंग को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा. मैं उन्हें निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं देती हूं.”
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “धरमबीर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने #पैरालंपिक 2024 में पुरुषों की क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धा में भारत के लिए पहला पैरालंपिक स्वर्ण जीता है! यह अविश्वसनीय उपलब्धि उनकी अजेय भावना के कारण है. देश इस उपलब्धि से बेहद खुश है.”
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “पैरालंपिक 2024 में पुरुष क्लब थ्रो एफ51 में रजत पदक जीतने के लिए प्रणव सूरमा को बधाई! उनकी सफलता अनगिनत युवाओं को प्रेरित करेगी. उनकी दृढ़ता सराहनीय है.”
35 वर्षीय धरमबीर ने अपने पांचवें प्रयास में 34.92 मीटर की दूरी तय करके एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. दूसरी ओर, प्रणव ने 34.59 मीटर की दूरी तय करके शुरुआत की और रजत पदक जीता.
अब तक भारत ने पेरिस 2024 में पांच स्वर्ण, नौ रजत और 10 कांस्य के साथ 24 पदक जीते हैं, जो पैरालंपिक खेलों में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है.
इससे पहले, भारत ने टोक्यो 2020 में पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य के साथ 19 पदक जीते थे.
–
एएमजे