![]()
New Delhi, 21 नवंबर . President द्रौपदी मुर्मु ने Friday को तेलंगाना के सिकंदराबाद स्थित President निलयम में भारतीय कला महोत्सव के दूसरे संस्करण का विधिवत उद्घाटन किया.
संस्कृति मंत्रालय, वस्त्र मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से आयोजित होने वाला महोत्सव नौ दिनों तक चलेगा. इसका उद्देश्य Gujarat, Maharashtra, Rajasthan , गोवा, दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव की सांस्कृतिक विविधताओं को एक ही मंच पर प्रस्तुत करना है.
उद्घाटन समारोह में President द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि महोत्सव के पहले संस्करण ने लोगों को पूर्वोत्तर India की समृद्ध संस्कृति से परिचित कराया था, जबकि इस बार पश्चिमी India की परंपराओं, लोक कलाओं और हस्तशिल्प को देखने का अवसर मिलेगा.
उन्होंने उम्मीद जताई कि आगंतुक इस महोत्सव में क्षेत्रीय नृत्य, संगीत, साहित्य, हस्तकला और पारंपरिक व्यंजनों के माध्यम से पश्चिम India की जीवंत लोक-संस्कृति से रूबरू होंगे.
President ने कहा कि Government युवाओं को देश की सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. उनके अनुसार, ऐसे आयोजनों से न केवल विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोग एक-दूसरे की संस्कृति को समझ पाते हैं, बल्कि आपसी सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को भी मजबूती मिलती है.
उन्होंने कहा कि भारतीय कला महोत्सव जैसे उत्सव हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रति सम्मान बढ़ाते हैं और इसे संरक्षित रखने की प्रेरणा देते हैं. मुझे यह देखकर खुशी हुई है कि भारतीय कला महोत्सव के इस संस्करण में एक साहित्यिक प्रकोष्ठ भी बनाया गया है. मुझे बताया गया है कि वहां युवा लेखन, लोककथाओं, अनुवाद और महिलाओं की अभिव्यक्ति पर चर्चाएं होंगी. किसी क्षेत्र विशेष में प्रचलित भाषा के साहित्य से उस क्षेत्र या भाषा को बोलने वाले समाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है.
यह महोत्सव 22 से 30 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा. प्रवेश निशुल्क है. इच्छुक आगंतुक ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं, जबकि सीधे आने वालों के लिए मौके पर ही पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
समारोह में तेलंगाना के Governor जिष्णु देव वर्मा, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी, Rajasthan के Governor हरिभाऊ बागड़े, गोवा के Governor पुसापति अशोक गजपति राजू, तेलंगाना की मंत्री डी. अनसूया सीथक्का तथा Gujarat के मंत्री नरेश मगनभाई पटेल शामिल थे.
–
एसएके/वीसी