![]()
New Delhi, 12 नवंबर . President द्रौपदी मुर्मू छह दिवसीय अफ्रीकी देशों की यात्रा पर हैं. चार दिवसीय अंगोला यात्रा के बाद अब वे बोत्सवाना के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
इस क्रम में President द्रौपदी मुर्मू ने Wednesday को राजधानी गैबोरोन स्थित President कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान बोत्सवाना गणराज्य के President ड्यूमा गिदोन बोको ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायवाल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी.
इस बीच दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, कृषि, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, रक्षा और डिजिटल प्रौद्योगिकी सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने ‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत India में चीता भेजने पर सहमति जताने के लिए President बोको और बोत्सवाना के लोगों का धन्यवाद किया.
बोत्सवाना के President ड्यूमा गिदोन बोको ने गैबोरोन स्थित President कार्यालय में President द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने विस्तृत चर्चाओं में व्यापार और निवेश, कृषि, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, रक्षा और डिजिटल प्रौद्योगिकी सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की.
इस अवसर पर बोत्सवाना के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली और सस्ती भारतीय दवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करने के लिए एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए.
अफ्रीका की दो देशीय यात्रा के अंतिम चरण में, President द्रौपदी मुर्मू बोत्सवाना के गैबोरोन स्थित सर सेरेत्से खामा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं. यह किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की बोत्सवाना की पहली राजकीय यात्रा है. भारत-बोत्सवाना मैत्री की गहराई को दर्शाते हुए, हवाई अड्डे पर आगमन पर बोत्सवाना के President एडवोकेट ड्यूमा गिदोन बोको ने उनका से स्वागत किया और उन्हें औपचारिक स्वागत एवं गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
इससे पहले President द्रौपदी मुर्मू ने अंगोला की राजधानी लुआंडा में India के राजदूत द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित किया. President ने कहा था कि भारत-अंगोला साझेदारी समानता, आपसी विश्वास और प्रगति की साझा आकांक्षाओं पर आधारित है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि व्यापार, निवेश और लोगों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के अपार अवसर मौजूद हैं. उन्होंने अंगोला में भारतीय समुदाय के सदस्यों से India और अंगोला की साझा समृद्धि को साकार करने के प्रयासों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया.
–
एमएस/डीकेपी