New Delhi, 25 जुलाई . President द्रौपदी मुर्मू ने Friday को (25 जुलाई 2025) अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण कर लिए. इस अवसर पर उन्होंने President भवन और प्रेसीडेंट्स एस्टेट में शुरू की गई कई महत्वपूर्ण जनहितकारी पहलों की जानकारी साझा की.
इन पहलों का उद्देश्य दिव्यांगजनों की सुविधा, डिजिटल सुलभता, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक सहभागिता को सशक्त बनाना है.
तीसरे वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों में President भवन को दिव्यांगजनों के लिए पूर्ण रूप से अनुकूल बनाना शामिल है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान की 50 अनुशंसाओं के आधार पर अब President भवन, अमृत उद्यान और संग्रहालय दिव्यांगजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर पुनः डिज़ाइन किए गए हैं.
इसके अतिरिक्त, President भवन की आधिकारिक वेबसाइटें अब 22 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं, जिससे देश के विविध भाषाई समुदायों को आसानी से जानकारी प्राप्त हो सके.
President मुर्मू ने प्रेसीडेंट्स एस्टेट में आगंतुकों और निवासियों के लिए कई नई सुविधाओं का उद्घाटन भी किया है, जिनमें आगंतुक सुविधा केंद्र, President निलयम, हैदराबाद में निलयम निकुंज, मशोबरा स्थित President निवास में कैफेटेरिया, स्मृति चिह्न दुकान (सोविनियर शॉप), स्वागत कक्ष और पुनर्निर्मित जिम शामिल हैं.
उन्होंने “ई-उपहार सीजन 2” की भी शुरुआत की, जिसमें 250 से अधिक उपहारों की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है. इससे प्राप्त आय बच्चों के कल्याण से जुड़ी पहलों के लिए दान की जाएगी.
President भवन को मार्च 2027 तक नेट ज़ीरो बनाने की दिशा में भी कई ठोस कदम उठाए गए हैं. President ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि बीते तीन वर्षों में ऐसे कार्य और निर्णय लिए गए जिनसे President भवन और आम नागरिकों के बीच जुड़ाव बढ़ा है.
उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि अब दिव्यांगजनों के लिए President भवन और उससे जुड़े परिसर अधिक सुलभ हो गए हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में और भी अनेक नई पहलें की जाएंगी, जो देश के नागरिकों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से जोड़ेंगी.
–
डीएससी/