New Delhi, 5 अगस्त . फिलीपींस के President फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की. साथ ही उन्होंने आतंक के खिलाफ India के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि मैं आतंकवाद के खिलाफ व्यापक लड़ाई में India के साथ हमारी एकजुटता का संदेश लेकर आया हूं.
फिलीपींस के President फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “मैं इस साल की शुरुआत में पहलगाम में हुए दुखद हमले और आतंकवाद के खिलाफ व्यापक लड़ाई में India के साथ हमारी एकजुटता का संदेश लेकर आया हूं. इन चुनौतियों के बावजूद मैं Prime Minister मोदी के मार्गदर्शन में 2047 तक India के उल्लेखनीय परिवर्तन और ‘विकसित भारत’ बनने की अथक यात्रा के लिए बधाई देता हूं.”
Prime Minister मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ समर्थन जताने के लिए President मार्कोस का आभार व्यक्त किया.
पीएम मोदी ने कहा, “हम पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में हमारे साथ खड़े रहने के लिए फिलीपींस Government और President का आभार व्यक्त करते हैं.”
बता दें कि फिलीपींस के President पांच दिवसीय India दौरे पर हैं.
फिलीपींस के President फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर का Tuesday को President भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह राजकीय यात्रा India और फिलीपींस के बीच बढ़ती साझेदारी की पुष्टि करती है.
Prime Minister Narendra Modi के निमंत्रण पर फिलीपींस के President Monday को India की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर New Delhi पहुंचे हैं.
President मार्कोस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “यह यात्रा उस गठबंधन और साझेदारी की दोबारा पुष्टि है, जिसे हम मजबूत कर रहे हैं. पहले हमें एशिया-प्रशांत क्षेत्र कहा जाता था, अब हमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र कहा जाता है, जो राजनीति, व्यापार और अर्थव्यवस्था की वैश्विक प्रकृति के कारण उस समझ का सही विकास है.”
–
एफएम/