राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरा, विभिन्न परियोजनाओं का करेंगी उद्घाटन

New Delhi, 18 जून . President द्रौपदी मुर्मू Thursday से तीन दिनों के उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी. जहां वह विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगी.

खास बात यह है कि 20 जून को President द्रौपदी मुर्मू का जन्मदिन भी है. जन्मदिन के मौके पर वह President निकेतन को आम जनता के लिए खोले जाने से संबंधित समारोह में भाग लेंगी. वह President तपोवन का उद्घाटन और President उद्यान का शिलान्यास भी करेंगी. इसके अलावा इसी दिन President राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान का भी दौरा करेंगी.

President द्रौपदी मुर्मू 19 से 21 जून तक उत्तराखंड (देहरादून) का दौरा करेंगी. इस यात्रा के दौरान, वह President निकेतन में रहेंगी और विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगी.

बताया गया कि 19 जून को President एक एम्फीथियेटर का उद्घाटन करेंगी और President निकेतन में स्टाफ क्वार्टरों, अस्तबलों और बैरकों का शिलान्यास करेंगी. 20 जून को वह President निकेतन को आम जनता के लिए खोले जाने से संबंधित समारोह में भाग लेंगी और आगंतुक सुविधा केंद्र, कैफेटेरिया एवं स्मारिका दुकान जैसी सार्वजनिक सुविधाओं का उद्घाटन करेंगी. वहीं President तपोवन का उद्घाटन और President उद्यान का शिलान्यास भी करेंगी. President निकेतन और President तपोवन 24 जून, 2025 से जनता के दर्शन के लिए खुले रहेंगे.

20 जून को, President देहरादून स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान का भी दौरा करेंगी, जहां वह एक प्रदर्शनी एवं मॉडल स्कूल विज्ञान प्रयोगशाला का अवलोकन करेंगी और विद्यार्थियों से बातचीत करेंगी. उसी शाम President राजभवन, नैनीताल के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक डाक टिकट जारी करेंगी.

जानकारी दी गई है कि 21 जून को President द्रौपदी मुर्मू अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित उत्तराखंड राज्य Police लाइन मैदान में सामूहिक योग प्रदर्शन में भाग लेंगी.

एसके/एबीएम