![]()
New Delhi, 23 नवंबर . President द्रौपदी मुर्मू ने Sunday को गुरु तेग बहादुर जी के ‘शहीदी दिवस’ की पूर्व संध्या पर संदेश दिया.
President द्रौपदी मुर्मू ने अपने संदेश में कहा कि मैं गुरु तेग बहादुर जी को उनके 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म, मानवता और सत्य के आदर्शों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. उनका पराक्रम, त्याग और निस्वार्थ सेवा भाव सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उनकी शिक्षाएं हमें न्याय के मार्ग पर दृढ़ संकल्प और साहस के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.
उन्होंने आगे कहा कि आइये हम उनके मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएं और अपने देश में सद्भाव और एकता को मजबूत करने के लिए काम करें.
वहीं, Chief Minister रेखा गुप्ता ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि दिल्ली Government ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के पावन अवसर पर 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है. गुरु साहिब के साहस, करुणा और धार्मिक स्वतंत्रता के संदेश हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि आप 23, 24, और 25 नवंबर को लाल किले पर गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय भव्य समागम का हिस्सा बनें. गुरु साहिब के चरणों में नमन करें, उनका आशीर्वाद प्राप्त करें, और मानवता, त्याग तथा सद्भावना के उनके अमर संदेश को अपने जीवन में अपनाएं.
उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में 23, 24 और 25 नवंबर को लाल किले में तीन दिवसीय भव्य समागम आयोजित किया जा रहा है.
–
डीकेपी/