राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोगों को दीं वैसाखी की शुभकामनाएं

नई दिल्ली, 12 अप्रैल . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को बैसाखी, विषु, बिषुबा, बोहाग बिहू, पोयला बोइशाख, वैशाखादी और पुत्तान्डु की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दीं.

राष्ट्रपति मुर्मू ने एक संदेश में कहा, “मैं भारत और विदेश में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को बैसाखी, विषु, बिषुबा, बोहाग बिहू, पोयला बोइशाख, वैशाखादी और पुत्तान्डु के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं.”

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के विभिन्न हिस्सों में मनाए जाने वाले ये पर्व हमारी विविध सांस्कृतिक विरासत की जीवंत अभिव्यक्ति हैं.

राष्ट्रपति ने कहा, “ये सभी त्योहार एकता, सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं. ये सभी पर्व सामाजिक समरसता के प्रतीक के रूप में हमारे जीवन में नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार करते हैं.

“इन उत्सवों के माध्यम से हम अपने ‘अन्नदाता’ किसानों की कड़ी मेहनत का सम्मान करते हैं और उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं.”

राष्ट्रपति ने कहा, “ये त्योहार सभी के जीवन में समृद्धि व शांति का संचार करें.”

एकेजे/