New Delhi, 7 अक्टूबर . President द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने Tuesday को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
President द्रौपदी मुर्मू ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सभी को महर्षि वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं. आदिकवि वाल्मीकि द्वारा रचित ‘रामायण’ ने मानव समाज को प्रभु श्रीराम की प्रेरणादायक कथा और आदर्श जीवन-मूल्यों की धरोहर प्रदान की है. आध्यात्मिक जागृति, करुणा और मानवीय आदर्शों के प्रतीक महर्षि वाल्मीकि की गणना भारतीय संस्कृति के आधार-स्तंभों में की जाती है. उनकी पावन स्मृति को मैं सादर नमन करती हूं. मैं आशा करती हूं कि वाल्मीकि-रामायण के आदर्शों को देशवासी अपने आचरण में ढालेंगे.”
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पोस्ट किया, “आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु श्रीराम के जीवन-दर्शन को ‘रामायण’ में समाहित कर उन्होंने जन-जन तक मानवता, मर्यादा और धर्म का संदेश पहुंचाया. यह पवित्र ग्रंथ मानव समाज को अनंत काल तक जीवन की हर परिस्थिति में मार्गदर्शित करता रहेगा.”
Union Minister मनोहर लाल ने एक्स पर लिखा, “पवित्र महाकाव्य ‘रामायण’ के रचयिता आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं. उनके आदर्श विचार व मानवीय मूल्य सदियों तक मानवता को राह दिखाते रहेंगे.”
यूपी के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “समूची मानवता को ‘रघुकुलनंदन’ प्रभु श्री राम के आदर्श चरित्र से परिचय कराने वाले आदिकवि, महाग्रंथ रामायण के रचनाकार, त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन. महाग्रंथ ‘रामायण’ हमें मानवीय, सामाजिक एवं राष्ट्रीय मूल्यों के साथ सत्य, न्याय एवं धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है.”
Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, “मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के आदर्श चरित्र को लिपिबद्ध कर संपूर्ण विश्व को पवित्र महाकाव्य रामायण का अनुपम उपहार देने वाले ‘आदिकवि’ महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपके पुनीत विचार हम सभी को पवित्र आचरण के साथ संयम, सत्य, अनुशासन और कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाने की शिक्षा और प्रेरणा देते रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे. महर्षि वाल्मीकि जी के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम.”
दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं सभी को वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं. महर्षि वाल्मीकि जी ने अपनी महान कृति रामायण के माध्यम से न केवल भारतीय संस्कृति और आदर्शों को अमर बनाया, अपितु प्रभु श्रीराम के धर्म, सत्य, मर्यादा और कर्तव्यपालन जैसे मूल्यों से जन-जन को जोड़ा. उनके विचार आज भी हमें धर्मपथ पर चलने और समाजहित में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं.”
–
डीकेएम/वीसी