राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमनाथ महादेव के किए दर्शन, देश की खुशहाली की प्रार्थना

प्रभास पाटन, 10 अक्टूबर . President द्रौपदी मुर्मू ने Friday को Gujarat के प्रभास पाटन स्थित प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ महादेव मंदिर में पहुंचकर दर्शन और पूजा-अर्चना की. उन्होंने भगवान सोमनाथ के चरणों में शीश नवाया और देशवासियों के कल्याण, सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए विशेष प्रार्थना की.

इस अवसर पर उन्होंने भगवान को गंगाजल अर्पित किया और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सोमेश्वर महापूजा संपन्न की. President के साथ उनकी पुत्री इतीश्री मुर्मू भी उपस्थित रहीं.

इस दौरान Gujarat Government के पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा, सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं राज्य के पूर्व मुख्य सचिव पी.के. लाहेरी, ट्रस्टी जे.डी. परमार और ट्रस्ट के सचिव योगेंद्र देसाई सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. सोमनाथ ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने President मुर्मू का पारंपरिक स्वागत किया और उन्हें मंदिर के इतिहास, इसके पुनर्निर्माण और धार्मिक महत्व की जानकारी दी.

गौरतलब है कि President द्रौपदी मुर्मू Thursday से तीन दिन के Gujarat दौरे पर हैं. वे Thursday शाम को राजकोट पहुंचीं और Friday सुबह राजकोट से वेरावल पहुंचकर सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे जूनागढ़ के लिए रवाना हुईं, जहां गिर फॉरेस्ट सफारी का आनंद लेंगी.

गिर सफारी के दौरान President जंगल में शेरों के बीच बसे आदिवासी समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगी और उनके जीवन, संस्कृति और आजीविका से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगी. रात का विश्राम वे सासण में करेंगी.

इसके बाद Saturday सुबह President द्वारका के लिए रवाना होंगी, जहां द्वारकाधीश मंदिर में दोपहर की आरती में शामिल होकर देश और राज्य की समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगी.

Saturday शाम को President Ahmedabad पहुंचेंगी, जहां वे Gujarat विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. इस समारोह में वे छात्रों को संबोधित करेंगी और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देंगी. इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगी.

वहीं, कार्यक्रम में Gujarat के Governor और Gujarat विद्यापीठ के कुलपति आचार्य देवव्रत और Chief Minister भूपेंद्र भाई पटेल भी उपस्थित रहेंगे.

पीआईएम/एबीएम