अयोध्या, 1 मई . लोकसभा चुनाव के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को पहली बार अयोध्या पहुंची. इस दौरान महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए पहुंचीं.
एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह आवागमन रोका गया है. निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचीं और दर्शन-पूजन किया. वह रामलला के दरबार में भी हाजिरी लगाएंगी.
राष्ट्रपति के आगमन पर खुफिया एजेंसियों से लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि जिन रास्तों से राष्ट्रपति का काफिला आएगा, उन रास्तों पर जवानों को तैनात किया गया है. सादी वर्दी में भी जवानों को लगाया गया है. सर्विलांस और इलेक्ट्रानिक उपकरणों का भी सहारा लिया जा रहा है.
–
विकेटी/एबीएम