राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद सरयू में की महाआरती

अयोध्या, 1 मई . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को अयोध्याधाम पहुंचीं और सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया. हनुमानगढ़ी के दर्शन के बाद राष्ट्रपति सरयू घाट के आरती स्थल पर पहुंचीं. जहां उन्होंने महाआरती में भाग लिया.

सरयू तट पर उनके स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया. वैदिक मंत्रों से राष्ट्रपति का स्वागत किया गया. सरयू घाट पर चारों तरफ वेद मंत्रों की गूंज सुनाई देती रही.

राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और यूपी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही मौजूद रहे.

हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने बताया कि यहां पर राष्ट्रपति जी आईं. उन्होंने आरती भी की है. उन्हें चांदी की गदा, चांदी का राम दरबार और गाय का प्रतिरूप भेंट किया.

इसके पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचीं, जहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति अयोध्या धाम के लिए रवाना हुईं. एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.

विकेटी/एबीएम