राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर

जयपुर, 13 फरवरी . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार से राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति मुर्मू मंगलवार को सबसे पहले राजधानी जयपुर पहुंचेंगी. इसके बाद एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना हो जाएंगी. मंगलवार को राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से मेहंदीपुर बालाजी पहुंचेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति राजस्थान ग्रामीण ‘आजीविका विकास परिषद’ द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में हिस्सा लेंगी, जिसे बेणेश्वर धाम डूंगरपुर जिले में ‘लखपति दीदी योजना’ के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इस कार्यक्रम में 10 हजार महिलाएं हिस्सा लेंगी.

द्रौपदी मुर्मू पहली ऐसी राष्ट्रपति हैं, जो कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही हैं. बता दें कि बेणेश्वर धाम में इस कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है.

वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूू के आगमान पर उनके स्वागत में ड्रम बजाया जाएगा. इसके अलावा ‘होली’ नृत्य भी प्रस्तुत किया जाएगा.

बता दें कि डूंगरपुर में राष्ट्रपति तीन घंटे तक रहेंगी, जिसके बाद वो बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.

एसएचके/