नई दिल्ली, 9 मार्च . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ से उनके (उपराष्ट्रपति) स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. राष्ट्रपति भवन ने बताया कि राष्ट्रपति को यह जानकर खुशी हुई कि वे (उपराष्ट्रपति) तेजी से ठीक हो रहे हैं और उन्होंने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. पीएम मोदी ने कहा, “एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
जानकारी के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हृदय संबंधी समस्या के चलते बीती रात 1 बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. उपराष्ट्रपति को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्स लाया गया, जहां उनका तत्काल इलाज शुरू किया गया.
एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में जगदीप धनखड़ क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती किए गए और डॉक्टरों के अनुसार, स्टेंट को भी प्रत्यारोपित किया गया. रिपोर्ट के अनुसार अब उपराष्ट्रपति की हालत स्थिर बनी हुई है. मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर बारीकी से नजर रख रही है और उनकी स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है.
धनखड़ को भर्ती करने के बाद एम्स में एक टीम बनाई गई है जो उनकी स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी कर रही है.
–
डीएससी/