राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी अरैल घाट पहुंचे, संगम त्रिवेणी की ओर रवाना

महाकुंभ नगर, 10 फरवरी . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को महाकुंभ पहुंच गई हैं. वह संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी. स्नान के बाद गंगा पूजन और आरती करेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अरैल घाट पहुंचे. वह संगम त्रिवेणी की तरफ जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू सुबह करीब 9.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचीं. जहां सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने त्रिवेणी संगम पर पक्षियों को दाना भी खिलाया. जानकारी के मुताबिक, वह अक्षयवट और हनुमान मंदिर भी जाएंगी.

देश की प्रथम नागरिक का संगम में पावन डुबकी लगाने का यह ऐतिहासिक क्षण होगा. उनकी उपस्थिति से महाकुंभ के धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को एक नई ऊंचाई मिलेगी. इससे पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने महाकुंभ में पावन स्नान किया था.

रविवार को जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति करीब 8 घंटे का समय प्रयागराज में बिताएंगी. शाम 5:45 बजे राष्ट्रपति नई दिल्ली लौट आएंगी.

ज्ञात हो कि महाकुंभ में अब तक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. इस ऐतिहासिक आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से साधु-संत, राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन आस्था के साथ हिस्सा ले रहे हैं. प्रयागराज का यह महाकुंभ सनातन संस्कृति की अनंत धारा को विश्व पटल पर गौरवान्वित कर रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (मंत्रिमंडल समेत) संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक, भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति, असम विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे भी पवित्र स्नान कर चुके हैं.

एफजेड/