रायपुर, 25 अक्टूबर . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचीं. वह राजधानी में आयोजित विविध कार्यक्रमों में वे हिस्सा लेंगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशेष विमान से रायपुर पहुंचीं. स्वामी विवेकानंद विमानतल पर राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया.
तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राजधानी रायपुर के एम्स और एनआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. इसके बाद वह नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन परिसर में सरगुजा प्रखंड का लोकार्पण करेंगी तथा छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को 9वीं किस्त की राशि जारी करेंगी और इस योजना के हितग्राहियों से चर्चा करेंगी.
दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन राष्ट्रपति मुर्मू 26 अक्टूबर को रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के साथ ही आईआईटी भिलाई और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ साइंस एवं आयुष यूनिवर्सिटी नवा रायपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
राष्ट्रपति के छत्तीसगढ़ की राजधानी के प्रवास के मददेनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं. जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात हैं, तो वहीं आवागमन को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए जवानों की तैनाती की गई है.
ज्ञात हो कि राष्ट्रपति के प्रवास से पहले प्रशासनिक तैयारियों का दौर शुरू हो गया था. सभी शैक्षणिक संस्थानों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे. इसके अलावा रायपुर एवं दुर्ग जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, राज्य प्रोटोकॉल के अधिकारियों को भी सभी आवश्यक तैयारियां निर्धारित समय पर पूर्ण करने की हिदायत दी गई थी .
–
एसएनपी/