देश-विदेश, समुद्र हर ओर भारतीय महिला सैनिकों की मौजूदगी

नई दिल्ली, 7 मार्च . भारत हो, विदेश की धरती हो या फिर अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र, भारतीय सेनाओं की जांबाज महिला अधिकारी और वीर नारी हर तरफ देश की साख मजबूत कर रही हैं. शुक्रवार को महिला दिवस की पूर्व संध्या पर बतौर अग्निवीर अपना अभ्यास पूरा करके कई महिला सैनिक नौसेना में शामिल हो रही हैं.

नौसेना की ही दो महिला अधिकारी भयंकर समुद्री तूफानों को पार करते हुए विश्व परिक्रमा के अपने मिशन पर आगे बढ़ रही हैं. इसी बीच भारतीय महिला सैनिक योग के माध्यम से विदेशी धरती पर महिला कल्याण एवं विदेश में रहने वाली महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने में जुटी हैं.

भारतीय महिला सैनिक भारतीय संस्कृति की भी ध्वजवाहक हैं. लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) के तहत सेवा देने वाली भारतीय बटालियन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एल फर्डिस में महिलाओं के लिए एक विशेष योग सत्र आयोजित किया.

सेना के मुताबिक, लेबनान में की गई पहल का उद्देश्य संघर्ष प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं के बीच शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्थिरता और सामुदायिक समरसता को बढ़ावा देना है. प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा संचालित इस सत्र में तनाव मुक्ति तकनीकों, माइंडफुलनेस प्रैक्टिस और समग्र स्वास्थ्य दृष्टिकोणों से परिचित कराया गया. इससे प्रतिभागियों को आत्म-देखभाल और सशक्तीकरण का एक अवसर मिला.

सैन्य प्रशिक्षण अधिकारियों के मुताबिक, योग, जो अपने उपचारात्मक लाभों के लिए जाना जाता है, भावनात्मक उपचार और शक्ति निर्माण का एक साधन प्रदान करता है और यह संघर्षों के बाद महिला कल्याण की महत्ता को सुदृढ़ करता है. लेबनान में यह पहल भारतीय बटालियन की व्यापक प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जो लैंगिक समानता, स्वास्थ्य और लचीलापन को बढ़ावा देती है.

इस तरह की गतिविधियां आयोजित करके, यूएनआईएफआईएल शांति रक्षकों ने स्थानीय समुदायों का अपना समर्थन करना जारी रखा है. साथ ही यह दिखाया है कि शांति अभियानों का दायरा केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह सामाजिक और भावनात्मक कल्याण को भी शामिल करता है. भारतीय महिला सैनिकों का जज्बा उनकी साहसिक यात्राओं से भी पता लगता है.

विश्व परिक्रमा पर निकली नौसेना की लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के. और रूपा ए. भारतीय नौसेना की सेलिंग वेसल बोट तारिणी पर सवार हैं. महिला दिवस से पहले शुक्रवार को भी उनकी यह यात्रा जारी है. दोनों अधिकारी फिलहाल समुद्र में दक्षिण अफ्रीका की ओर बढ़ रही हैं.

जीसीबी/एबीएम