हरियाणा में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी, आप बनेगी जनता का विकल्प : सुशील गुप्ता

नई दिल्ली, 9 सितंबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इसमें 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.

आप की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि पार्टी राज्य में सरकार बनाने के लिए लड़ाई लड़ रही है. उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी आज शाम तक जारी हो सकती है.

उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी इस देश की और राज्य की व्यवस्था बदलने की लड़ाई लड़ रही है. हमने एक समय सीमा तक इंतजार किया, लेकिन अब चुनाव में समय नहीं बचा है. हमारी तैयारी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की है. जल्द ही हम और सूची जारी करेंगे. पार्टी हाईकमान आगे जो निर्देश देगा, उसके अनुसार हम चुनाव प्रचार में आगे बढ़ेगे. गठबंधन से जुड़ा हुआ विषय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का है.”

हरियाणा में कांग्रेस और आप के बीच सीट शेयरिंग को लेकर लगातार चर्चा चल रही थी. लेकिन दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन पर सहमति नहीं बन पाई. आप राज्य में 10 से ज्यादा सीटों की मांग कर रही थी, लेकिन कांग्रेस उसे तीन सीट से ज्यादा देने के पक्ष में नहीं थी.

आप ने नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कलायत से अनुराग ढांडा, पूंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंडा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंदला को प्रत्याशी बनाया है.

इसके अलावा समालखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, दाबवली से कुलदीप गरदाना, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, बादली से रणबीर गुलिया, बेरी से सोनू अहलावत, रनिया से हैप्पी रनिया, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा, भिवानी से इंदु शर्मा, मेहम से विकास नेहरा, बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा, महेंद्रगढ़ से मनीष यादव, नारनौल से रविंद्र मटरू, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, सोहना से धमेंद्र खटाना, बल्लभगढ़ से रविंद्र फौजदार को उम्मीदवार बनाया है.

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.

एकेएस/एकेजे