‘नोएडा में 10 दिन में तैयार करें अवैध पार्किंग रिपोर्ट’, सीईओ ने सेक्टर-62 से एनएच-9 प्वाइंट का किया निरीक्षण

नोएडा, 10 दिसंबर . उत्तर प्रदेश में नोएडा सेक्टर-62 से एनएच-9 को जोड़ने वाले जंक्शन पर सौंदर्यीकरण के अलावा सड़क चौड़ी करने और एफओबी निर्माण का काम किया जाएगा. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने मंगलवार को मौके पर निरीक्षण के बाद ये निर्देश दिए. उन्होंने शहर की अवैध पार्किंग पर अधिकारियों से 10 दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है.

सीईओ ने कहा कि इस जंक्शन पर सड़क के चौड़ीकरण में आ रहे टॉयलेट को तोड़कर तत्काल हटाया जाए. एनएच-9 से सेक्टर-62 और 63 के बीच प्रवेश मार्ग की सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ का निर्माण करने के निर्देश दिए. एनएच-9 से नोएडा में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए खाली जगह में लेवलिंग कर लेफ्ट टर्न का एलाइमेंट तैयार करने के लिए कहा गया. मेट्रो रेल के पास खाली भूमि में पार्किंग के निर्माण के साथ-साथ कियोस्क का भी निर्माण कराया जाएगा. एनएच-9 के साथ सेक्टर-63 के मार्ग को छिजारसी तक चौड़ा किया जाएगा.

छिजारसी टी जंक्शन के पास कुछ हिस्से में पार्किंग निर्माण करने और प्रॉपर टर्निंग रेडियस करने के निर्देश दिए गए. सेक्टर-62, 63 एवं एनएच-9 जंक्शन के पास खाली भूमि का उपयोग करते हुए सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा. अत्यधिक आवाजाही को देखते हुए यहां एफओबी एवं आस-पास के क्षेत्र का विस्तृत सर्वे करते हुए नियोजन, प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए ताकि इस जंक्शन पर ट्रैफिक जाम की समस्या का निवारण हो सके.

एनएच-9 से छिजारसी प्रवेश मार्ग जंक्शन के आस-पास के क्षेत्र का विस्तृत सर्वे कर नियोजन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए. ताकि उक्त जंक्शन पर ट्रैफिक जाम की समस्या का निवारण किया जा सके. सेक्टर-62 में एनएच-9 के साथ-साथ स्थित ग्रीन बेल्ट में हो रहे अतिक्रमण झुग्गी-झोपड़ी आदि को तत्काल हटाने के निर्देश दिए. एनएच-9 के समानान्तर ग्रीन बेल्ट को विकसित करने के निर्देश दिए गए. सेक्टर-62 और 63 के फुटपाथ की समुचित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए.

सेक्टर-57 और 58 चौराहे पर निर्मित झरने को ठीक कराया जाएगा. नोएडा क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर थर्मो प्लास्टिक पेंट और जेब्रा क्रासिंग पेंट का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाएगा. सड़कों पर हो रही अवैध पार्किंग का सर्वे समस्त वर्क सर्किल द्वारा कराकर रिपोर्ट 10 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए. सेक्टर-57 और 22 के चौराहे पर कर्व स्टोन गिरे हुए पाए गए. उनकी तत्काल मरम्मत कराने एवं किनारे के कर्व स्टोन को हटाते हुए लेवल करने के निर्देश दिए गए.

सीईओ के साथ ओएसडी महेंद्र प्रसाद, जीएम एस.पी. सिंह, परियोजना अभियंता गौरव बंसल और आर.के. शर्मा मौजूद रहे. इस मौके पर शहर में अवैध पार्किंग का सर्वे कर 10 दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया.

पीकेटी/एकेजे