![]()
आनंदपुर साहिब, 20 नवंबर (आईएएनए). पंजाब में अगले साल होने वाले गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के भव्य आयोजन की तैयारियां तेज हो गई हैं. Thursday को पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और डीजीपी गौरव यादव ने श्री आनंदपुर साहिब में उच्च स्तरीय बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
बैठक में सबसे पहले टेंट सिटी की स्थिति देखी गई. लाखों श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बड़ी संख्या में टेंट लगाए जा रहे हैं. आनंदपुर साहिब आने वाली सभी मुख्य सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है और उनकी मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय, बिजली और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जा रही है. पूरे शहर में अतिरिक्त पानी के टैंकर, मोबाइल टॉयलेट और कूड़ा उठाने के लिए अतिरिक्त टीमें तैनात की जाएंगी.
सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक प्लान तैयार किया गया है. हजारों Policeकर्मी तैनात होंगे. ट्रैफिक और भीड़ को काबू करने के लिए अलग-अलग रूट बनाए गए हैं. पार्किंग की बड़ी जगहें चिह्नित की गई हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में अतिरिक्त बेड, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीमें तैयार रहेंगी.
बैठक में स्पेशल डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला और एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) जो समग्र प्रभारी हैं, ने पूरी सुरक्षा योजना की विस्तृत प्रस्तुति दी. सभी विभागों लोक निर्माण, बिजली, पीएचईडी, स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य, परिवहन और Police के आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सारे काम तय समय में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे हों. डीजीपी ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी और उनकी सुरक्षा सबसे ऊपर रहेगी.
पंजाब Police ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस बैठक की जानकारी और तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ को यादगार और पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए Government हर स्तर पर पूरी तरह मुस्तैद है.
–
एसएचके/एबीएम