देहरादून, 8 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर उत्तराखंड में जनसभा करने आ रहे हैं. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गढ़वाल की जनता को संबोधित करेंगे और जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे.
उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को चुनाव है. इसके लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक अब मैदान संभाले हुए हैं.
दो अप्रैल को उत्तराखंड के रुद्रपुर में प्रधानमंत्री की पहली चुनावी जनसभा हुई थी. इसके बाद अब 11 अप्रैल को ऋषिकेश में पीएम मोदी की दूसरी चुनावी रैली होने जा रही है. प्रधानमंत्री की ऋषिकेश में 11 अप्रैल को होने वाली रैली को लेकर उत्तराखंड बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
ये विशाल जनसभा ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में होगी. इस जनसभा के जरिए बीजेपी 23 विधानसभा और राज्य की तीन लोकसभा सीटों को साधेगी. इसके लिए बीजेपी सोमवार यानी आज भूमि पूजन कर मंच निर्माण का कार्य शुरू करेगी.
मंच निर्माण कार्य का भूमि पूजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में होगा.
प्रधानमंत्री की इस रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा ने संयोजक और प्रभारी भी नियुक्त किए हैं. बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को संयोजक बनाया गया है, जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है.
–
स्मिता/