तीसरे टी20 के लिए राजकोट में तैयारियां पूरी

राजकोट, 26 जनवरी . भारत और इंग्लैंड के बीच 28 जनवरी को राजकोट के खांधेरी गांव में स्थित निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे टी 20 मैच के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला चल रही है. भारत पहला मैच कोलकाता में और दूसरा मैच चेन्नई में जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है.

टीम इंडिया राजकोट के सयाजी होटल में ठहरेगी. होटल प्रबंधन द्वारा टीम इंडिया के आगमन के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं. 28 जनवरी को शाम 7 बजे टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया श्रृंखला में अपनी बढ़त बनाए रखने के लिए राजकोट में खेले जाने वाले मैच में जीत हासिल करने का प्रयास करेगी. वहीं, दूसरी ओर टीम इंग्लैंड राजकोट में खेले जाने वाले मैच को जीतकर श्रृंखला में वापसी करने की कोशिश करेगी.

टीम इंडिया राजकोट के सयाजी होटल में ठहरेगी. वहां पर काठियावाड़ी परंपरा के अनुसार ढोल और गरबा के ताल पर खिलाड़ियों, कोच और स्टाफ का स्वागत किया जाएगा. साथ ही रेड कार्पेट, पुष्प मालिका, कुमकुम और अक्षत से तिलक कर खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वागत किया जाएगा.

भारत ने चेन्नई में शनिवार को खेला गया दूसरा टी 20 मैच तिलक वर्मा की नाबाद 72 रन की पारी की बदौलत दो विकेट से जीता. तिलक 55 गेंदों पर नाबाद 72 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

राजकोट में भारत की नजरें 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाने पर लगी होंगी जबकि इंग्लैंड हर हाल में इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगा.

आरआर/