![]()
अयोध्या, 21 नवंबर . अयोध्या में राम मंदिर परिसर के शिखर पर ‘ध्वजारोहण’ के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. सफाई से लेकर सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं. 25 नवंबर को लगभग चार घंटे चलने वाले कार्यक्रम में Prime Minister Narendra Modi समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे.
अयोध्या में तैयारियों के बीच राम जन्मभूमि परिसर के निकास मार्ग पर ‘सुग्रीव पथ’ नाम का साइनबोर्ड लगाया गया है. लोक निर्माण विभाग ने ध्वजारोहण समारोह से पहले यह बोर्ड लगाया.
इसी बीच, अयोध्या नगर निगम ने ‘ध्वजारोहण’ कार्यक्रम से पहले खास सफाई अभियान चलाया. मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने से कहा, “हमने शहर के अलग-अलग कॉलेजों के स्टूडेंट्स को इकट्ठा किया है और आज हम एक सफाई रैली निकाल रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को भव्य कार्यक्रम है. अयोध्या में अभी स्वच्छता और उत्सव का वातावरण है. लोग स्वच्छता के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. मेयर ने लोगों से अपील की कि वे अपने घर, अपने आसपास और अपने पर्यावरण को अच्छा रखें. उन्होंने कहा कि हम लगातार सफाई कैंपेन चला रहे हैं.
नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने कहा कि Chief Minister योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से अयोध्या नगर निगम की तरफ से स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी क्रम में Friday को स्वच्छता रैली निकाली गई.
वहीं, Prime Minister मोदी के 25 नवंबर को अयोध्या के दौरे से पहले भारत-नेपाल बॉर्डर तक सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है.
महाराजगंज के एसपी सोमेंद्र मीणा ने कहा, “आने वाले सभी बड़े इवेंट्स को देखते हुए, पूरे बॉर्डर एरिया में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी बॉर्डर गांवों में लोकल कमेटियों की मीटिंग्स ऑर्गनाइज की गई हैं. एहतियात के तौर पर, सभी फुटपाथों पर चेकपॉइंट्स बनाए गए हैं और एसएसबी के साथ, लोकल Police लगातार बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रख रही है.”
उन्होंने बताया कि होटल, सराय और सड़क किनारे खाने की जगहों की चेकिंग की जा रही है. सभी जगहों पर चेकपॉइंट्स लगाए गए हैं. सुरक्षा के तौर पर फुटपाथ बनाए गए हैं और अधिकारियों को भी बॉर्डर इलाकों में लगातार एक्टिव रहने का निर्देश दिया गया है.
–
डीसीएच/