गैरसैंण (चमोली), 18 अगस्त . उत्तराखंड के भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में 19 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा मानसून सत्र को लेकर Police और प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
इस सिलसिले में आज चमोली के जिलाधिकारी (डीएम) संदीप तिवारी और Police अधीक्षक (एसपी) सर्वेश पंवार ने भराड़ीसैंण में तैनात Police बल को ब्रीफिंग दी. इस दौरान सत्र के लिए सुरक्षा और व्यवस्था से जुड़े दिशा-निर्देश दिए गए.
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सत्र के दौरान सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रहें. खासकर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने और किसी भी सूचना पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने जोर दिया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Police अधीक्षक सर्वेश पंवार ने Police कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र एक संवेदनशील अवसर है. Police बल को पहले की तरह इस बार भी अपनी जिम्मेदारी पूरी मुस्तैदी और संवेदनशीलता के साथ निभानी है.
उन्होंने सभी जवानों को ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने, सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करने और त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए. साथ ही, उन्होंने मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया.
ब्रीफिंग में विधानसभा सत्र के लिए तैनात सभी Police अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. प्रशासन और Police की इस तैयारी से सत्र के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी. जिला प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सत्र के दौरान यातायात, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रहें, ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो. यह सत्र स्थानीय और राज्य स्तर पर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा का केंद्र होगा.
–
एसएचके/केआर