हरिद्वार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी, सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम

हरिद्वार, 25 अगस्त . सोमवार को देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में देवनगरी हरिद्वार में तैयारियां तेज हैं.

इस अवसर पर हरिद्वार शहर के महत्वपूर्ण स्थलों, मंदिरों, आश्रमों और सार्वजनिक स्थानों पर पंडाल लगाकर झांकियां सजाई जाएंगी. इसके साथ कुछ जगहों पर जुलूस और झांकियां भी निकाले जाने की योजना तैयार की गई है. जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम हैं. हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड में है.

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने सभी थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने समस्त क्षेत्र अधिकारियों को हरिद्वार शहर और ग्रामीण इलाकों का भ्रमण करने के आदेश भी दिए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

उन्होंने बताया, “पुलिस महकमा भी इस पर्व को आस्था और श्रद्धा के साथ मनाएगा. पुलिस लाइन में जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हरिद्वार के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो और लोग शांति से जन्माष्टमी का पर्व मना सकें. श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और शांति से इस पर्व को मनाएं.”

जन्माष्टमी हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इस त्योहार को भगवान श्री कृष्ण के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. यह त्योहार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन व्रत रखने, दान करने और भगवान कृष्ण के मंदिरों में जाने का विशेष महत्व होता है.

जन्माष्टमी के अवसर पर, लोग अपने घरों को सजाते हैं, दही-हांडी प्रतियोगिता आयोजित करते हैं और भगवान कृष्ण के बाल रूप की पूजा करते हैं. यह त्योहार प्रेम, करुणा और सच्चाई के प्रतीक भगवान कृष्ण की याद में मनाया जाता है.

एकेएस/एएस