पलवल में रावण दहन की तैयारी पूरी, मेघनाथ, कुंभकरण के पुतले बनकर तैयार

पलवल, 12 अक्टूबर . हरियाणा के पलवल में विजयादशमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिले में लगातार 1950 से अब तक श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी की तरफ से विजयदशमी कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.

इस कार्यक्रम में धार्मिक झांकियां सहित रावण, कुंभकरण, मेघनाथ और सोने की लंका बनाई गई है. वहीं रावण का पुतला 70 फीट, कुंभकरण का पुतला 65 फीट और मेघनाथ का पुतला 60 फीट का बनाया गया है. इस पूरे कार्यक्रम में लगभग 15 लाख रुपए की लागत आयी है.

कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारी की गई हैं. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पलवल से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक गौरव गौतम हिस्सा लेंगे.

श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी पलवल के संयोजक बंशीधर मखीजा ने से बातचीत करते हुए कहा कि यह परंपरा 1950 में हमारे पूर्वजों ने शुरू की थी. वह हमारे पूर्वजों से विरासत में मिली है. हम अपने आने वाली पीढ़ी को इसको सौंपने जा रहे हैं. हमारी संस्था दशहरा पर्व पर हर साल कार्यक्रम का आयोजन करती है. लोगों का बढ़ चढ़कर सहयोग भी हमें मिलता है.

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में लगभग पंद्रह लाख रुपए का खर्च आता है. जो यहां के दानदाता लोग हैं, दानवीर हैं. वह लोग सहयोग करते है. उनसे हम धन इकट्ठा करते हैं और राष्ट्रीय पर्व दशहरा पर कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. रावण दहन में इस साल पलवल के नवनिर्वाचित युवा विधायक गौरव गौतम हमारे मंच पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. उनके साथ शहर की गणमान्य हस्तियां हिस्सा लेंगी.

एकेएस/एएस