यमुनानगर, 9 अप्रैल . हरियाणा का यमुनानगर जिला एक ऐतिहासिक घटना का साक्षी बनने जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को यहां पहुंचने वाले हैं. अपने इस विशेष दौरे के दौरान पीएम मोदी 800 मेगावाट क्षमता के थर्मल पावर यूनिट का शिलान्यास करेंगे.
यह परियोजना न केवल हरियाणा, बल्कि पूरे देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगी. इस महत्वाकांक्षी योजना से प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारियां यमुनानगर में जोर-शोर से चल रही हैं. इसी सिलसिले में हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज बुधवार को यमुनानगर के दौरे पर पहुंचे. दौरे से पहले विज ने कहा कि पूरा हरियाणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, क्योंकि वे राज्य को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं.
विज ने बताया कि पीएम मोदी 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्रोजेक्ट को हरियाणा को समर्पित करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा में अन्य स्थानों पर भी नए बिजली संयंत्र स्थापित कर बिजली की उपलब्धता बढ़ाने की योजना पर जोर दिया.
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की बात भी कही. उन्होंने बताया कि 10 किलोवाट तक के ट्यूबवेलों पर सोलर प्लांट लगाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है. विज ने कहा कि यह कदम न केवल ऊर्जा संकट को कम करेंगे, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देंगे.
दूसरी ओर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बढ़ते बिजली दामों और बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है. इस पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा, “हुड्डा और सुरजेवाला के पेट में हमेशा दर्द रहता है. उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से दवा लेनी चाहिए.”
अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया और अब जब सरकार विकास कार्य कर रही है, तो उन्हें तकलीफ हो रही है.
कांग्रेस ने अपने अधिवेशन में सरदार पटेल की नीतियों को अपनाने और बीजेपी के साथ वैचारिक लड़ाई जारी रखने की बात कही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा, “कांग्रेस ने आज तक पटेल की कोई बात नहीं मानी. वे 70 साल से नेहरू-गांधी परिवार की विरासत को संजोए बैठे हैं. अब अचानक उन्हें लग रहा है कि पटेल सही थे और गांधी-नेहरू गलत.”
अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा, “पटेल तो हमेशा से सही थे. कांग्रेस को पहले दिन से उनकी नीतियां अपनानी चाहिए थीं.”
–
एकेएस/