हरिद्वार, 19 जुलाई . 22 जुलाई से शुरू होने जा रहे श्रावस मास को लेकर हजारों की तादाद में अलग-अलग राज्यों से कांवड़िए हरिद्वार आने वाले हैं. कांवड़िए हरिद्वार से पतित पावनी मां गंगा के जल को भरकर अपने आराध्य देवाधिदेव महादेव के जलार्पण के लिए प्रस्थान करेंगे.
वहीं, कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. पुलिस ने कांवड़ मेला क्षेत्र को 14 सुपर जोन, 30 जोन और 131 सेक्टर में विभाजित किया है. साथ ही कांवड़ यात्रा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ-साथ 5,000 से ज्यादा पुलिस के जवान भी मेला क्षेत्र में तैनात किए जाएंगे.
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि इस बार कांवड़ मेले को लेकर पुलिस की समस्त तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है. समस्त मेला क्षेत्र के 14 सुपर जोन में एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी लगाए गए हैं. साथ में 30 से ऊपर जोन बनाए गए हैं, जिसमें डिप्टी स्तर के अधिकारी हैं. इसे 131 सेक्टर में विभाजित किया गया है.
उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इनको लगभग 5,000 पुलिस बल मुहैया कराए गए हैं. अन्य स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन पॉइंट्स को चिन्हित कर लिया गया है. समस्त मेला क्षेत्र में जो लोग बाहर से आ रहे है या यहां रहते हैं, उनका वेरिफिकेशन लगातार जारी है. दुकानों का भी सत्यापन किया जा रहा है.
उन्होंने यह भी बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर एक अपडेट भी हम लोगों ने किया है. समस्त डायवर्जन पॉइंट पर क्यूआर कोड हैं, जिसके इस्तेमाल से नजदीक के पार्किंग की जानकारी मिलेगी. एग्जिट पॉइंट के लिए भी क्यूआर कोड की मदद लेनी होगी.
–
स्मिता/एबीएम