वाराणसी में देव दीपावली की तैयारियां तेज, लेजर शो होगा नायाब और अनोखा

वाराणसी, 10 अक्टूबर . वाराणसी में देव दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाने की तैयारी चल रही है. इस मौके पर लाखों की संख्या में पर्यटक देश विदेश से काशी आते हैं. प्रदेश सरकार देव दीपावली को दिव्य और भव्य बनाने में जुटी हुई है.

इस साल देव दीपावली बहुत ही खास होने वाली है. 12 लाख से भी ज्यादा दीयों से काशी जगमग होगा. पर्यटन विभाग ने लेजर शो की तैयारी की है जिसके माध्यम से मां गंगा और महादेव की कहानियां दिखाई जाएंगी और इंटरनेशनल फायर क्रैकर्स शो का भी आयोजन किया जाएगा जो अपने-आप में ही सबसे अनोखा होगा.

पर्यटन अधिकारी आर.के. रावत ने कहा कि देव दीपावली एक ऐसा उत्सव है जिसकी प्रतीक्षा केवल बनारस ही नहीं पूरा प्रदेश करता है. यहां तक कि प्रदेश के अन्य प्रदेशों के पर्यटक भी इसको देखने के लिए आते हैं. देव दीपावली एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है. इस बार पर्यटन विभाग की ओर से तमाम कार्यक्रम कराए जाएंगे, लेजर शो कराया जाएगा, घाटों पर दीप जलाए जाएंगे, घाट, कुंड और तालाब में जगमग होेगे.

नदी के उस पार को लाइट से सजाया जाएगा. देव दीपावली के सामने आकर्षक दृश्य देखने को मिलता है. पूरा घाट जगमगाता है और इस बार उम्मीद करते हैं कि पिछले वर्ष से भी ज्यादा पर्यटक इसे देखने के लिए आऐंगे. इस बार का लेजर शो अपने-आप में नायाब और अनोखा है. इसमें पर्यटन विभाग के मुख्यालय से इसका टेंडर किया गया था और इसके बाद इसका चयन किया गया.

उन्होंने कहा कि इस दौरान मां गंगा और शिव भगवान की कहानी दिखाई जाएगी. यह एक ऐसा शो होगा जिसको सभी लोग पसंद करेंगे. इसके अतिरिक्त घाटों पर साफ-सफाई के साथ-साथ लाइटिंग से सजावट और दीपकों से जगमगाता हुआ घाट पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहने वाला है.

एकेएस/एकेजे