![]()
New Delhi, 24 अक्टूबर . दिल्ली में आस्था के महापर्व छठ की तैयारी पूरे जोश और श्रद्धा के साथ जारी है. इसी क्रम में Friday को Chief Minister रेखा गुप्ता ने कई छठ घाटों का उद्घाटन किया. Chief Minister रेखा गुप्ता का कहना है कि Government छठ की तैयारियों के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रही है.
Chief Minister रेखा गुप्ता और विधायक संदीप सहरावत ने Friday को पहले भव्य पोचनपुर छठ घाट का उद्घाटन किया और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “पूरी दिल्ली में लगभग 1,500 स्थानों पर छठ घाट बनाए गए हैं और सभी तैयारियां जोरों पर हैं. इसके अलावा, यमुना नदी के किनारे कई किलोमीटर तक 17 अलग-अलग स्थानों पर विशेष घाट बनाए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को छठ पूजा करने के लिए उचित सुविधाएं मिल सकें.”
भाजपा विधायक संदीप सहरावत ने से बातचीत में कहा, “हमारी Chief Minister ने पोचनपुर छठ घाट का उद्घाटन किया और स्वयं सभी तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी तैयारियों की समीक्षा की. मैं Chief Minister को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.”
इसके बाद, Chief Minister रेखा गुप्ता ने लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया, जिसमें छठ घाट, 153 गलियां, सीवर व पानी की लाइनें और गणेश नगर कॉम्प्लेक्स में एक पुलिया शामिल है. उन्होंने धोबी समुदाय के लोगों को इलेक्ट्रिक आयरन बांटे और भाजपा की ओर से यमुना घाटों पर किए गए इंतजामों के बारे में बताया, जिससे पूर्वांचल के लोग बिना किसी परेशानी के छठ पूजा कर सकें.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “यह घाट न सिर्फ पूर्वांचली भाई-बहनों की आस्था का प्रतीक है, बल्कि दिल्ली के सांस्कृतिक गौरव और सहभागिता की पहचान भी बनेगा.”
Chief Minister रेखा गुप्ता ने लिखा, “भाजपा Government के नेतृत्व में जिस समर्पण और संवेदनशीलता से छठ महापर्व की तैयारियां की जा रही हैं, वह अभूतपूर्व है. इस बार यमुना किनारे जब हमारी बहनें सूर्य देव को अर्घ्य देंगी, तो वे स्वच्छ और निर्मल जल में खड़ी होकर अपनी प्रार्थनाएं अर्पित करेंगी. यह नया घाट दिल्ली में आस्था और विकास के संगम का प्रतीक है.”
–
डीसीएच/