उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान के लिए तैयारी पूरी

देहरादून, 18 अप्रैल . उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होने हैं. मतदान के लिए कुल 11,729 बूथ बनाए गए हैं. इसके लिए करीब 15,000 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं. हर पोलिंग पार्टी में चार लोग शामिल हैं. करीब 55,000 कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है.

इसके अलावा चुनाव में 65 सीएपीएफ की कंपनी, 20 कंपनी पीएसी और 15,000 होमगार्ड की तैनाती की गई है, जिसमें 9,000 होमगार्ड उत्तर प्रदेश, 2,000 होमगार्ड हिमाचल प्रदेश, 2,000 दिल्ली और 2,000 हरियाणा से भेजे गए हैं.

देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मतदान के बाद ईवीएम जमा किए जाएंगे. स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. हरिद्वार लोकसभा में करीब 20 लाख वोटर 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले में मतदान प्रक्रिया सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 1,714 पोलिंग बूथ पर 861 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

राज्य में 19 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होना है. मतदान प्रारंभ होने से पहले मॉक पोल किया जाएगा.

राज्य में 1,365 क्रिटिकल और 809 वल्नरेबल पोलिंग बूथ चिन्हित किए गए हैं. इन पोलिंग स्टेशन पर पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था रहेगी.

स्मिता/एकेएस