![]()
सूरत, 14 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi 15 नवंबर को Gujarat दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सूरत में Mumbai -Ahmedabad हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (एमएएचएसआर) की प्रगति की समीक्षा करेंगे. सुबह करीब 10 बजे Prime Minister मोदी सूरत में बन रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
India के सबसे बड़े और महत्वाकांक्षी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में शामिल यह हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर देश को अत्याधुनिक परिवहन प्रणाली की दिशा में एक बड़ी छलांग दिलाने का प्रतीक माना जा रहा है.
एमएएचएसआर परियोजना लगभग 508 किलोमीटर लंबी है, जिसमें 352 किलोमीटर हिस्सा Gujarat और दादरा एवं नगर हवेली से होकर गुजरता है, जबकि 156 किलोमीटर हिस्सा Maharashtra में आता है. यह कॉरिडोर साबरमती, Ahmedabad, आनंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोइसर, विरार, थाने और Mumbai जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा.
जिला कलेक्टर डॉ. सौरभ पारगी ने बताया कि Prime Minister मोदी के दौरे के मद्देनजर कुछ सड़क मार्गों को डायवर्ट किया गया है ताकि यातायात सुचारु रहे और किसी तरह की बाधा न आए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, रेलवे विभाग और शहर Police ने मिलकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.
डॉ. पारगी ने से बातचीत में बताया कि Saturday को पीएम मोदी के आगमन को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है. उन्होंने कहा कि Prime Minister बुलेट ट्रेन स्टेशन के निर्माण कार्यों का विस्तृत जायजा लेंगे. रेल मंत्रालय ने तैयारियों को पूर्णता प्रदान कर दी है, वहीं जिला प्रशासन और Police प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी की अग्रिम टीम सूरत पहुंच चुकी है और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर चुकी है.
उन्होंने कहा कि सूरत के लोग Prime Minister के इस महत्वपूर्ण दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यह परियोजना न केवल Gujarat बल्कि पूरे देश के लिए विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है.
–
एएसएच/डीकेपी