![]()
Patna, 18 नवंबर . बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद नई Government के गठन की कवायद शुरू हो गई है. नए Chief Minister के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर Patna के ऐतिहासिक गांधी मैदान में समारोह की तैयारी चल रही है.
समारोह में आने वाले आम से खास लोगों के आगमन को देखते हुए सारी तैयारियां की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि गांधी मैदान में बनाया जा रहा मुख्य मंच वीवीआईपी सुरक्षा मानकों के आधार पर तैयार किया जा रहा है. पंडाल, साउंड सिस्टम और आसपास बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है. मैदान को अलग-अलग प्रक्षेत्रों में बांटा गया है ताकि भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. फिलहाल गांधी मैदान में घास काटी जा रही है. इसके बाद कारपेट बिछाने का काम शुरू होगा.
मुख्य मंच को सजाने के लिए विशेष तैयारी की गई है. नगर निगम की वॉटर स्प्रिंकलर गाड़ियां लगातार मैदान में पानी का छिड़काव कर रही हैं ताकि धूल ु उड़े. प्रशासन का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह को भव्य, आकर्षक और सुरक्षित बनाने की तैयारी की जा रही है.
इधर, बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 20 नवंबर को Patna के गांधी मैदान में भव्य शपथ समारोह होगा. इस समारोह के लिए Prime Minister Narendra Modi, भाजपा के वरिष्ठ नेता, विभिन्न प्रदेशों केChief Minister , उपChief Minister और समाज के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है.
उन्होंने कहा कि इस समारोह में आने के लिए सभी मतदाताओं को आमंत्रित किया जा रहा है जिन्होंने एनडीए को अपार समर्थन दिया है. इस समारोह में दो से तीन लाख लोग पहुंचेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि 19 नवंबर को विधायक दल की बैठक है.
–
एमएनपी/एसके/वीसी