इंदौर, 15 मार्च . मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में रंगपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस मौके पर ‘गेर’ जुलूस निकलता है. इस आयोजन के चलते पूरा शहर रंग-अबीर से सराबोर हो जाता है. इस साल भी ‘गेर’ के आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं.
इंदौर की ‘गेर’ दुनिया में अपनी तरह का अकेला आयोजन है. इसमें गाड़ियों और मोटरों के सहारे गुलाल, अबीर और रंग उड़ाया जाता है. आलम यह होता है कि उड़ता हुआ अबीर, गुलाल और रंग की बौछारें कई सौ मीटर ऊपर तक जाती हैं. इससे कई मंजिला इमारतों की छत पर खड़े लोग भी अपने को इन बौछारों से बचा नहीं पाते.
इस आयोजन में पूरा शहर शरीक होता है और हर तरफ रंग-गुलाल और अबीर का असर नजर आता है. यहां परंपरागत रूप से निकलने वाली रंगपंचमी की ‘गेर’ के आयोजन की व्यापक तैयारियां जारी हैं.
कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को अधिकारियों के दल के साथ ‘गेर’ मार्ग का निरीक्षण किया. इंदौर में 19 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर रंगारंग ‘गेर’ निकलेगी. निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर पुलिस आयुक्त अमित सिंह, एडीएम रोशन राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
आशीष सिंह ने ‘गेर’ मार्ग के निरीक्षण की शुरुआत टोरी कॉर्नर चौराहे से की. इसके बाद वह निर्धारित ‘गेर’ मार्गों पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत कर दें. बिजली संबंधी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. तारों को आवश्यकता अनुसार ऊंचा करें. पूरे मार्ग पर सभी आवश्यक बंदोबस्त सुनिश्चित कर लिए जाएं. कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए. व्यवस्थाओं को समयसीमा में पूरा करें. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रखें जाएं.
कलेक्टर ने बताया कि पूरे मार्ग पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा. बेरिकेडिंग की भी व्यवस्था रहेगी. आकस्मिक चिकित्सा के लिए भी प्रबंध किए जा रहे हैं. निर्धारित स्थानों पर एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहनों की व्यवस्था भी रहेगी.
–
एसएनपी/एकेजे